सागर में गौर जयंती पर आज निकाली जाएगी शोभायात्रा:गौर पीठ के दानदाताओं का किया जाएगा सम्मान, डॉ. हरिसिंह गौर का यह 155वां जन्म दिवस

Uncategorized

डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक, दानवीर डॉ. सर हरिसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के मौके मंगलवार को सुबह 8.30 बजे शहर के तीनबत्ती शोभायात्रा निकाली जाएगी। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी। उनके उद्बोधन के बाद परंपरानुसार गौर शोभायात्रा शुरू होगी। बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा गौर अध्ययन केंद्र व गौर जन्म स्थली होकर तीन मढ़िया, बस स्टैंड, गोपालगंज, स्वीडिश मिशन होते हुए मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर स्थित गौर मूर्ति से गौर समाधि प्रांगण तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के बाद गौर मूर्ति पर माल्यार्पण और गौर समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में गौर उत्सव का मुख्य समारोह
विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में मुख्य समारोह होगा। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. गौर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मुख्य समारोह शुरू होगा। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, गौर गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व पूर्व आईपीएस कन्हैया लाल बेरवाल करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सागर सांसद लता वानखेड़े, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव, शैलेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहेंगे। गौर पीठ के दानदाताओं को सम्मानित करेगा विश्वविद्यालय
मुख्य समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर पीठ के दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रघु ठाकुर, समाजसेवी डॉ. वंदना गुप्ता, सचिव सरस्वती वाचनालय पं. शुकदेव तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान, पूर्व जेल अधीक्षक डॉ. गोपाल ताम्रकार, पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय प्रो. आरके नामदेव, प्राचार्य आईटीआई सागर मुलु कुमार प्रजापति को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कुलाधिपति व कुलपति ने किया तीनबत्ती पर दीप प्रज्ज्वलन
गौर जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शहर के तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर शहर के नागरिक, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।