आज संविधान दिवस के मौके पर भोपाल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजधानी के रवींद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय संविधान दिवस का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश की विभूतियों को भी याद किया जाएगा। रवींद्र भवन परिसर में संविधान निर्माण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यक्रम के दौरान संविधान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पदयात्रा संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भोपाल में “संविधान दिवस पदयात्रा” निकाली जाएगी। इस आयोजन में लगभग 3000 युवा भाग लेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस पदयात्रा में शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र जैसे संगठनों की भागीदारी होगी। संविधान दिवस के अवसर पर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को चार चरणों में विभाजित किया गया है: युवा उत्सव की विस्तृत योजनाबद्ध गतिविधियां और कार्यक्रम “माय भारत” पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। साथ ही प्रतिभागियों का पंजीयन भी पोर्टल पर करना अनिवार्य होगा। यंग लीडर डायलॉग के विजेता को मिलेगा पीएम मोदी से संवाद का मौका “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” के तहत प्रदेश में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। युवा महोत्सव 2025 के तहत युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से जिला और राज्य स्तर पर आयोजन होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी हो। इसी दिशा में युवाओं को प्रेरित करने के लिए “संविधान दिवस”, “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” और “युवा महोत्सव” जैसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। साल भर चलेगा उत्सव भारत सरकार के निर्देशानुसार, संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को देखते हुए वर्षभर चलने वाले उत्सव को “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, स्वशासी संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में आज कार्यक्रम होंगे। संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी किया जाएगा। इसमें सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सहभागी सामूहिक वाचन की तस्वीरें (सेल्फी अथवा अन्य फोटो) पोर्टल पर अपलोड की जा सकती हैं। तस्वीर अपलोड करने के बाद वेबसाइट पर एक प्रमाण-पत्र तैयार होगा, जिसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर साझा किया जा सकता है।