प्रेरणा दिवस के रूप में मनेगी रमेशजी अग्रवाल की जयंती:30 नवंबर को इंदौर में वैश्य घटक करेंगे संत-विद्वानों का सम्मान, पुष्पांजलि, गोसेवा और कंबल वितरण भी होगा

Uncategorized

म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा 30 नवंबर को वैश्य रत्न और पूरे विश्व में वैश्य समुदाय को एक सूत्र में पिरोने वाले समाजसेवी स्व. रमेशचंद्रजी अग्रवाल के 80वें जन्मदिन पर विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें गोसेवा, पुष्पांजलि सभा, कंबल वितरण, संत-विद्वानों के सम्मान का आयोजन सुबह 10 बजे द्वारकादास छात्रावास भवन पर रखा गया है। वैश्य समाज के प्रेरणास्रोत रहे रमेशजी अग्रवाल की पावन स्मृति में वैश्य महासम्मेलन की ओर से अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वैश्य एवं अग्रवाल संगठनों द्वारा व्यापक तैयारियां वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल एवं आयोजन प्रमुख जगदीश गोयल बाबाश्री ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से पूरे विश्व में वैश्य एकता की दिशा में जीवन पर्यंत काम करने वाले रमेशजी अग्रवाल के जन्मोत्सव को हमेशा की तरह इस बार भी प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए शहर के वैश्य एवं अग्रवाल संगठनों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में 30 नवंबर को आयोजन समिति की ओर से राजेश बंसल, किशोर गोयल, गणेश गोयल, प्रकाश अग्रवाल (मोमबत्ती), राजेश इंजीनियर, कुलभूषण मित्तल कुक्की, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल एवं वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के सहयोग से गोसेवा एवं पुष्पांजलि का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। सभी प्रमुख वैश्य संगठन होंगे शामिल इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण तथा शहर के प्रमुख संत-विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ. जे.के. सराफ, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, पोरवाल जांगड़ समाज के अध्यक्ष रामदयाल फरक्या, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, पोरवाल पुरवार समाज के अध्यक्ष सी.एस. संजीव गुप्ता, मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष शक्तिनाथ गुप्ता, नागर चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश नाहर, मोड़ मांडलिया समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र मांडलिया, अ.भा. द्रडोमर समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि, गंगराड़े पोरवाल समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र गंगराड़े, नीमा समाज के अध्यक्ष कमल नीमा, माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ गुप्ता, लाड़ समाज के अध्यक्ष इंद्रेश लाड़, विशा नगर वणिक समाज के अध्यक्ष शैलेष नागर, पोरवाल महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता तथा वैश्य महासम्मेलन इंदौर की ओर से साधना दगड़े, पार्षद बरखा मालू, राजकमल माहेश्वरी, नीलेश अग्रवाल, प्रवीण नीखरा सहित वैश्य संगठनों से जुड़े सभी प्रमुख पदाधिकारी भी इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल होंगे। गणमान्य नागरिक, संत-विद्वान एवं समाजसेवी भी आमंत्रित कार्यक्रम में विद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा, श्रीराम ऐरन, राजेन्द्र महाजन के मार्गदर्शन में प्रेरणा दिवस को व्यापक तौर पर मनाने की तैयारियां की गई है। इस अवसर पर म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, पवन सिंघानिया मोयरा, अविनाश ओएस्टर, विष्णु बिंदल, भरत मोदी, निर्मल रामरतन अग्रवाल, बालकृष्ण छावछरिया, रामनारायण मोडीलाल अग्रवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, संत-विद्वान एवं समाजसेवी आमंत्रित किए गए हैं।