पहली बार भोपाल डिवीजन से भी प्लेयर:कभी जूते लेने के पैसे नहीं थे, अब IPL में भोपाल ​का युवा

Uncategorized

ये हैं अशोका गार्डन के युवा क्रिकेटर अनिकेत वर्मा (22)। इनकी चर्चा इसलिए क्योंकि सोमवार को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए खरीदा है। ये आईपीएल खेलने वाले भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के पहले प्लेयर होंगे। इनके संघर्ष की ​कहानी चाचा अमित वर्मा की जुबानी… अमित बताते हैं कि अनिकेत जब 3 महीने के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद अनिकेत का पालन–पोषण मैंने और मेरी मां ने किया। मैं प्राइवेट जॉब करता था। मेरा वेतन ​3 हजार रुपए था। तब मैंने उसे 1100 रुपए के क्रिकेट शूज दिलाए थे। लेकिन उसने आज नाम रोशन कर दिया। अनिकेत से पहले भोपाल के मोहनीश मिश्रा व शशांक सिंह आईपीएल खेल चुके हैं। मोहनीश तब रीवा डिवीजन और शशांक छत्तीसगढ़ के रास्ते आईपीएल में पहुंचे थे। अनिकेत फिलहाल मप्र की अंडर–23 टीम का हिस्सा हैं। नागपुर में बापुना कप में खेल रहे हैं। अमित ने बताया कि 10 साल की उम्र में अनिकेत का दाखिला घर के पास रेलवे यूथ अकादमी में कराया। उन्हें वहां कोच नंदजीत सिंह ने तराशा और उसका टैलेंट देख अंकुर अकादमी भेजा। यहां पर चीफ कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने और तराशा। फिर कोविडकाल में अनिकेत ने फेथ अकादमी ज्वाइन कर ली। तब से अब तक वे वहीं के प्लेयर हैं। एमपीएल से आए थे चर्चा में पिछले वर्ष ग्वालियर में खेली गई पहली मप्र क्रिकेट लीग एमपीएल में भोपाल लेपर्ड की ओर से खेलते हुए सभी का ध्यान खींचा था। 407 रनों की पारी खेल चुके हैं अनिकेत अनिकेत दो साल पहले डिवीजनल टूर्नामेंट में चंबल के खिलाफ 407 रनों की पारी खेल चुके हैं। मप्र का कौनसा खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा मैं बेहद खुश हूं। मेरा सपना पूरा हो रहा है। मैं मौके को पूरी तरह भुनाना चाहता हूं। – अनिकेत