निवाड़ी में 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, एसडीएम अनुराग निंगवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने उपस्थित जनसमूह को संविधान की शपथ दिलाई और सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली और नागरिक अधिकारों का आधार है। हमें इसके मूल्यों को आत्मसात कर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना चाहिए। समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने संविधान के महत्व और इसके माध्यम से नागरिकों को मिले अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से संविधान के प्रति जागरूक रहने और अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने भी संविधान से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कलेक्टर ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए संविधान दिवस के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की। संविधान दिवस का यह आयोजन समाज में संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।