दतिया में दहेज प्रताड़ना:एक लाख रुपए की डिमांड पूरी न होने पर नवविवाहिता को किया बेघर, पति समेत तीन पर मामला दर्ज

Uncategorized

दतिया के उनाव जिले के गांव मकोनी में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर अपने पति, सास और ससुर पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी जनवरी 2024 में भिंड जिले के रतनपुर गांव निवासी सुनील दोहरे से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके ससुर संतोष दोहरे, सास कृष्णा दोहरे व पति एक लाख रुपए की अतिरिक्त नगदी की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ शारीरिक हिंसा की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। ससुराल वालों ने लगातार पीटना जारी रखा
पीड़िता ने बताया कि शुरू में उसने ये सोचकर चुप्पी साध ली थी कि समय के साथ स्थिति सुधर जाएगी, लेकिन ससुराल वालों ने लगातार उसे पीटना जारी रखा और बार-बार मायके भेजने का सिलसिला चलता रहा। उसने बताया कि कई बार मायके वाले ससुराल वालों से समझौता करने गए, लेकिन हर बार मांग और प्रताड़ना बढ़ती गई। घर से निकाल दिया और सारे जेवरात अपने पास रख लिए
25 मार्च को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और उसके सारे जेवरात और सामान भी अपने पास रख लिए। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।