टीकमगढ़ में वार्ड 20 इंद्रपुरी कॉलोनी की सड़क पर पिछले 6 महीने से पानी भरा हुआ है, जिससे सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है। इस रास्ते से हर दिन स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों को गुजरना पड़ता है। कीचड़ और गंदे पानी के बीच से गुजरने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों की बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पानी की निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं स्थानीय निवासी मनोज जैन ने बताया कि सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिला अस्पताल की बाउंड्रीवॉल के कारण पानी का बहाव रुक गया है, जिससे पिछले छह महीनों से सड़क पर पानी जमा हो रहा है। पानी जमा रहने के कारण बदबू और गंदगी बढ़ गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को हो रही कठिनाई इस सड़क पर स्थित दो निजी स्कूलों के कारण बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं। पानी भरा रहने के कारण उनका आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने सीएम हेल्पलाइन में भी समस्या दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।