जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (JIT) बोरावां में मंगलवार सुबह एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया। अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव व कर्नल के. राजेश कमान अधिकारी 36 मप्र बटालियन खंडवा थे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन व समर्पण की सीख दी। ड्रम प्लाटून ने लयबद्ध अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय, डीन डॉ सुनील सुगंधी, ले. पुष्पेंद्र नामदेव, एनसीसी अधिकारी इशिका वर्मा, संजेश वर्मा सहित एनसीसी कैडेट्स थे। कर्नल बोले- जीवन में अनुशासन व समर्पण जरूरी
कर्नल के. राजेश ने कहा कि सिर्फ एनसीसी कैडेट्स का वर्दी पहनना व परेड करना ही महत्वपूर्ण नहीं है। जीवन में अनुशासन व सर्मपण भी आवश्यक है। पूर्व राज्यमंत्री यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण है। एनसीसी के अनुशासन से वे भविष्य निर्माण कर श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं।