उपचुनाव:भाजपा और कांग्रेस से 2-2 नामांकन, आदिवासी पार्टी प्रत्याशी का पर्चा दाखिल

Uncategorized

शहर के वार्ड नंबर 39 में पार्षद के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस की तरफ से 2-2 महिला दावेदारों ने नामांकन फॉर्म भरे हैं। इनके अलावा एक अन्य महिला ने भारत आदिवासी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। भाजपा और कांग्रेस से घोषित प्रत्याशियों के अलावा एक-एक महिला दावेदार ने फॉर्म जमा किया है। जिसमें भाजपा के महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री ममता भिलवार भी शामिल हैं। नामांकन दाखिले के आखिरी दिन सोमवार को 4 दावेदारों ने निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रुचिका चौहान और सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह चौहान के समक्ष पहुंचकर फॉर्म भरे। चुनाव मैदान में किन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, ये 28 नवंबर को तय होगा। क्योंकि उस दिन नामांकन वापसी होगी, तभी प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी। दाखिल किए गए सभी नामांकन फॉर्मों की जांच मंगलवार को होगी। उपचुनाव के लिए वोटिंग 9 दिसंबर और काउंटिंग 12 दिसंबर को एमएलबी कॉलेज में की जाएगी। ऐसे है घोषित दावेदार​​ भाजपा की अंजली दिलीप सिंह पलैया उम्र – 38 वर्ष के पास 1,02,110 रुपए हाथ में नकदी- 7,06,476 रुपए सोना व चांदी, – 12,77,750 रुपए चल व अचल संपत्ति – 44,70,699 रुपए देनदारियां – 39,49,013 रुपए शिक्षा – बीए, एमए, बीएड। कांग्रेस की शिवानी आकाश खटीक उम्र – 26 वर्ष आयकर – निरंक, हाथ में नकदी- 40,000 रुपए, सोना – 1,20,000 रुपए, कुल चल व अचल संपत्ति – 01,60,200 रुपए, देनदारियां – 03,10,000 रुपए शिक्षा – बीकॉम| इन्होंने भरे नामांकन फॉर्म