इंदौर में रेत व्यापारी से लूट का प्रयास:बाइक से आए बदमाशों ने चाकू की नोंक पर रोका; जान बचा कार लेकर भागा व्यापारी

Uncategorized

इंदौर के लसूड़िया बायपास इलाके में सोमवार देर शाम एक रेत व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। व्यापारी ने वारदात होते देख मौके से कार भगा दी। घर पहुंच अपने भाई को घटना की जानकारी दी।रात में ही थाने पहुंच घटना की शिकायत की। रेत व्यापारी की शिकायत पर पुलिसकर्मी ने घटनास्थन के पास पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। फुटेज में दो बदमाश बाइक से उतरकर व्यापारी की कार के पास आते दिखाई दिए। घटना MR11 के एनआर पंप की है। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक गौतम निवासी स्कीम नंबर 136 अपने दोस्त की कार में सोमवार देर शाम उसका इंतजार कर रहे थे। तभी यहां बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। इस दौरान दो बदमाश बाइक से उतरकर अभिषेक की कार के पास पहुंच गए। बदमाशों ने चाकू दिखा अभिषेक को कार से उतरने की बात कही। इस दौरान अभिषेक ने कार वहां से भगा दी। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक में सवार होकर मौके से फरार हो गए। रात 11 बजे पहुंचे थाने अभिषेक ने बताया कि, वह रात करीब 11 बजे अपने भाई के साथ थाने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। बाद में यहां से वारदात की जगह वाले पास के पेट्रोल पंप पहुंचे। पुलिस ने फुटेज चेक किए तो बदमाश रेत व्यापारी से वारदात करते दिखाई दिए। पुलिस के मुताबिक अभिषेक के साथ वारदात नही हुई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। व्यापारी की डिक्की से 50 हजार लेकर भागे बदमाश एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वह अपने घर से गोडाउन के लिए निकले थे। रास्ते में उनकी एक्टिवा स्कूटर अचानक स्लिप हो गई। तभी दो लड़के मदद के बहाने पहुंचे। उन्होंने डिक्की में रखे फास्ट टैग निकालने की बात करते हुए 50 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, निखिल कुमार जैन निवासी अशोक नगर की शिकायत पर अज्ञात स्कूटर सवार युवकों पर केस दर्ज किया गया है। निखिल ने बताया कि वह 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे अपनी एक्टिवा से मालवा मिल स्थित गोदाम के लिए निकले थे। जब पराग फिजिक जीम के पास पहुंचा तो तब उसकी एक्टिवा स्लीप हो गई और वो रोड पर गिर पड़ें। तब अन्य स्कूटर से वहां दो लड़के वहां पहुंचे। उन्होंने गाड़ी को रोड के साइड में लगाकर डिक्की में रखे फास्ट टैग को निकालने की बात की। इनकार करने पर जबदस्ती चाबी से लॉक खोला। तब एक लड़के ने डिक्की से 50 हजार की गड्‌डी निकाली और स्कूटर लेकर भागने लगे। निखिल ने उसका पीछा भी किया। लेकिन दोनों बदमाश हाथ नही आए।