इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक, आज दूसरा दिन:सुबह 9 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा; संयुक्त वर्किंग ग्रुप की बैठकें भी

Uncategorized

इंदौर में सोमवार से शुरू हुई पांच दिवसीय (25 से 29 नवंबर) यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में आतंकवाद की फंडिंग रोकने, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा होगी। 26 नवंबर को, बैठक के दूसरे दिन भी अलग-अलग सत्र और बैठकें आयोजित की जाएंगी। सुबह 9 बजे से बैठकों का सिलसिला शुरू होगा, जिसके बाद संयुक्त वर्किंग ग्रुप की बैठकें होंगी। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, ब्रिस्क एएमएल-सीएफटी (एंटी मनी लॉन्ड्रिंग और काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म) की बैठक भी होगी। ईएजी अध्यक्ष की परामर्श बैठक भी कार्यक्रम का हिस्सा है। गौरतलब है कि इस पांच दिवसीय बैठक में 180 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सोमवार रात, इनमें से कई प्रतिनिधि डेली कॉलेज पहुंचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें… 27 नवंबर का शेड्यूल; दोपहर को मांडू जाएंगे 28 नवंबर का शेड्यूल; फिनटेक और वर्चुअल एसेट्स पर प्रदर्शनी 29 नवंबर को समापन