हरदा जिले की खिरकिया तहसील मुख्यालय पर रविवार रात करीब रात साढ़े 10 बजे छीपाबड़ से अपने घर लौट रहे स्कूटी सवार दो दोस्तों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इसके तत्काल वह वह मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक स्कूटी रोड पर जा रही है, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार पीछे से टक्कर मार देती है। जिससे दोनों स्कूटी सवार रोड पर बुरी तरह घिसट गए। हादसे के बाद कार ड्राइवर कुछ पलों के लिए स्पीड बहुत स्लो करता है फिर तेजी से फरार हो जाता है। घटना में स्कूटी चला रहे अनुज पिता विष्णुप्रसाद अग्रवाल (25) निवासी लाल कुआं खिरकिया और पीछे सवार सिद्धार्थ पिता अरविंद जैन (26) निवासी रेलवे फाटक के पास गम्भीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल लेकर आए। एक की हालत गंभीर, खंडवा रेफर
सिद्धार्थ को आंखों के पास गम्भीर चोट लगने से हरदा रेफर किया गया है। वहीं अनुज अग्रवाल को कमर में चोट लगने के कारण उपचार के लिए खंडवा ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनुज किराना दुकान का संचालन करता है। जबकि सिद्धार्थ ऑन लाइन वर्क करता है। मामले को लेकर छीपाबड़ थाना टीआई मुकेश गौड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हादसे की तस्वीरें…