स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी में दिनों-दिन कमियां सामने आ रही है। सोमवार को स्ट्रीट डॉग्स लवर्स छाया तोमर नसबंदी के बाद इलाज के दौरान मरे स्ट्रीट डॉग को लेकर निगम मुख्यालय पहुंची। यहां पर निगम का कोई भी अधिकारी नहीं आया। वह मरे हुए डॉग को लेकर बाल भवन में आयुक्त अमन वैष्णव से मिलने पहुंची। इस दौरान नोडल अधिकारी अनुज शर्मा से मुलाकात हुई। नोडल अधिकारी एबीसी सेंटर डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि कैलाश विहार निवासी अतुल द्वारा 181 पर एक डॉग के द्वारा लोगों को काटने की शिकायत की गई। डॉग को नसबंदी एवं एंटी रैबीज इंजेक्शन हेतु सेंटर पर लाया गया जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पांच दिवस तक पोस्ट ऑपरेटिव हेतु स्वस्थ्य रहने तक रखा गया । डॉग की किसी अन्य कारण से मृत्यु हुई।