सीहोर जिले के रेहटी वितरण केन्द्र के चकल्दी मुख्यालय में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के अनुसार राजकुमार जगेत, जो कि सीहोर वृत्त के रेहटी वितरण केन्द्र में लाइन हेल्पर आउटसोर्स के रूप में काम करते हैं, बिजली चेकिंग के दौरान 66 हजार 982 रुपए का बकाया न जमा करने पर छोटेलाल साहू के घर की लाइन काटने गए थे। इसके बाद वे छोटेलाल साहू की दुकान की लाइन काटने के लिए गए, जहां छोटे लाल, शुभम और रमेश साहू ने लाठी और डंडों से उन पर हमला किया। साथ ही आरोपियों ने गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और झूमाझटकी की। घटना की सूचना जब बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, तो उन्होंने तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। थाना रेहटी में तीनों आरोपियों—शुभम साहू, छोटेलाल साहू, और रमेश साहू—के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा पर कड़ा रुख
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। कंपनी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाएगा और तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में सुरक्षा पर लगातार नजर रखें। कंपनी के प्रबंध संचालक, क्षितिज सिंघल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सहयोग प्राप्त किया जाए। विद्युत आपूर्ति की निगरानी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मैदानी कर्मचारियों को ये निर्देश भी दिया है कि वे विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करें।