चिचोली इलाके के सात से ज्यादा गांव के ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पड़ोसी नर्मदापुरम जिले के खेतों और गांवों में तो 24 घंटे बिजली रहती है, लेकिन इस इलाके में बिजली आपूर्ति के हाल बुरे हैं। यहां कई बार महीनों बिजली नहीं आती। ग्रामीणों ने सोमवार को इसी से नाराज होकर विद्युत केंद्र के सामने प्रदर्शन किया। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक गंगाबाई भी मौजूद थी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झिरियाडोह के तहत दरियावगंज, डोकरीभूरू, जामनगरी, चुटुपुरा, दाविदा, झिरियाडोह, डुंडापिपल के निवासीयो को विद्युत की परेशानी हो रही है। यहां बिजली के पोल लगे है, लेकिन विद्युत कनेक्शन स्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है, जिससे ना ही मोबाइल चार्ज हो रहा है ना ही कृषि भूमि की सिंचाई हो पा रही है। बिजली से जुड़े अन्य कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हो रही समस्या ग्रामीणों के मुताबिक, विद्युत का सबस्टेशन 50 किलोमीटर दूरी पर है। जहां से ग्रामीणों को विद्युत उपलब्ध करवाई जा सकती है। घने जंगलों से विद्युत के तार आए हैं। जिससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आती है थोड़ी से देर में चली जाती है। विद्युत कनेक्शन मीटर भी लगे है, लेकिन बिजली आपूर्ति ही नहीं है।