उमरिया के चंदिया स्थित अनुसूचित बालक छात्रावास कैंपस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का चश्मा टूटने का मामला सामने आया। यह जानकारी मिलने के बाद मूर्ति के चश्मे की मरम्मत कराई गई है।चंदिया, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां अनुसूचित बालक छात्रावास कैंपस में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित है। कुछ दिनों से मूर्ति का चश्मा टूटा हुआ था, जिससे गांधी जी की मूर्ति का अपमान हो रहा था। इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर में 22 नवंबर को खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग, अखिलेश पांडे ने इस पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जैसे ही मामला उनकी जानकारी में आया, तत्काल चश्मे की मरम्मत कराई गई। सहायक आयुक्त बोले- जांच जारी सहायक आयुक्त अखिलेश पांडे ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मूर्ति का चश्मा कब और कैसे टूटा। इस बारे में छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक ने भी उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं।