विदिशा के खेल स्टेडियम में रविवार को 68वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में इंदौर की टीम चैंपियन रही तो वहीं बालिका वर्ग में नर्मदापुरम विजेता बनी। नर्मदापुरम की कीर्ति और इंदौर के श्रीमंत को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। दोनों टीम के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में इंदौर और उज्जैन के बीच खेला गया था। दर्शकों को जोरदार और रोचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला। मुकाबला इतना कड़ा था कि दोनों टीम आधे समय तक एक भी गोल नहीं कर सकी। लेकिन श्रीमंत के प्रदर्शन की बदौलत इंदौर ने 4-1 के स्कोर से बालक वर्ग में प्रतियोगिता अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम और जनजातीय विभाग के बीच में खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम ने चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कीर्ति को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। वहीं बालक वर्ग में श्रीमंत को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राम ठाकुर ने कहा कि यह विदिशा के लिए गौरव वाला क्षण है। 68वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 10 संभागों की 48 टीमें शामिल हुई थी, जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के 360 बालक बालिका खिलाड़ी हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में 6 दिनों में 48 मैच खेले गए, जिसमें किसी भी मैच में कोई भी विवाद नहीं हुआ, यह प्रतियोगिता निर्विवाद हुई। देखिए तस्वीरें…