शहर मेंरविवार शाम को शहर के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन कर कदमताल किया है। संघ की गणवेश पहन अनुशासन का पालन करते हुए नौनिहालों ने शहर के प्रमुख मार्गों से कदमताल कर एकता का परिचय दिया। लोगों ने मार्ग में फूलों से नन्हें स्वयंसेवकों का स्वागत किया। गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चले। बाल पथ संचलन में उनके पालकों के साथ-साथ नगर के आमजन भी देखने के लिए मौजूद रहे। संचलन के पहले देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। प्रार्थना के बाद संचलन आरंभ हुआ, जो जिला मुख्यालय के सनफ्लावर स्कूल से शुरू होकर बड़ी सिंधी कॉलोनी होता हुआ परशुराम चौक पहुचा। जहां से चांडक चौराहे से होकर घंटाघर से बड़ा मंदिर चौक से गणेश चौक होकर नई सब्जी मंडी से वापस सनफ्लावर स्कूल पहुंचा। संचलन के पहले अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्त्व बताया जाता है, यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। पथ संचलन में सभी स्वयं सेवक संघ कदम से कदम मिलाकर चलते है, एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते है। भगवा ध्वज को प्रणाम करने के बाद सनफ्लावर स्कूल से बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ, जिसमें वे पूर्ण गणवेश में हाथों में दंड लेकर स्वयं सेवक उदघोष की धुन पर कदमताल मिलाकर चल रहे रहे थे। पथ संचलन की तस्वीरें