पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। रविवार को बाघिन पी-141 और उसके चार शावक को अपनी मां के साथ अटखेलियां करते देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्षेत्र संचालक अंजना सूचिता तिर्की ने बताया कि यह चारों शावक अपनी मां के साथ जंगल में रहने का तरीका सीख रहे हैं। शावक 6 महीने के हो चुके हैं, जो अब जंगल में विचरण करने के गुण अपनी मां से सीख रहे हैं। बाघिन पी-141 व उसके चारों शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। जिनकी अच्छी साइटिंग हो रही है। हालांकि बाघिन पी 141 से पहले बाघिन पी 151 के चार शावकों ने करीब ढाई साल तक पर्यटकों को रोमांचित किया। चारों शावक आए दिन अपनी मां के दिखते थे। अब अपनी बनाकर पीटीआर के जंगल में घूम रहे हैं।