सागर में कुएं में गिरा सांप, रेस्क्यू कर निकाला:कृष्ण दरबार के सामने कुएं में था रसेल वाइपर, कांटे की मदद से रेस्क्यू किया

Uncategorized

सागर के भोपाल रोड स्थित कृष्ण दरबार के सामने विष्णु सोनी के प्लाट में बने कुएं में सांप गिर गया। आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने सांप देखा। मामले की सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी गई। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर बबलू मौके पर पहुंचे। सांप पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्नेक कैचर ने काफी मशक्कत के बाद कांटे की मदद से सांप का रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला। बाहर आते ही गुस्साए सांप ने जमकर फुफकार मारी। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि कृष्ण दरबार के पास स्थित प्लाट में बने कुएं के अंदर सांप था। रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है जो करीब चार फीट लंबा है। यह सांप बेहद ही जहरीला होता है। यदि किसी को डस ले तो कुछ ही मिनटों में उसकी जान जा सकती है। सांप को सुरक्षित फारेस्ट एरिया में छोड़ा गया है।