शाजापुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर:तीन लोग घायल, दो भोपाल रेफर, खंभे गाड़ने की बात पर हुआ विवाद

Uncategorized

शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के भैंसायागड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में शनिवार सुबह जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक परिवार के तीन लोगों घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया। कालापीपल थाने पर पदस्थ एसआई रवि भंडारी ने बताया कि कालापीपल तहसील के भैंसायागड़ा गांव में किशोर गोस्वामी और लक्ष्मण मेवाड़ा दोनों का खेत एक ही जगह पर है। मेड़ पर किशोर गोस्वामी फेंसिंग के खंभे गाड़ने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों को चोट आई है। घायलों में राजेश पूरी (36), धापूबाई (50) और किशोर (60) को चोट आई हैं। मौके पर कालापीपल पुलिस पहुंची हैं। गंभीर रूप से घायल राजेश पूरी और धापूबाई पूरी को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया। कालापीपल थाने पर मामला दर्ज किया जा रहा है।