पल्ली व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गंधवानी व टांडा थाने पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच दिन पहले धारदार हथियार से धमकाते हुए 80 हजार रुपए नगद सहित मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी उमंग व जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपियों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर रही है। ताकि क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के बारे में भी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा सके। ये है पूरा मामला दरअसल, 17 सितंबर को लूट की वारदात हुई थी, जिसके बाद एसपी मनोज कुमारसिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में लूट-डकैती जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद करने में गंधवानी पुलिस को मिली सफलता। थाना प्रभारी गंधवानी अनिल कुमार जाधव की टीम ने वारदात में शामिल राहुल पिता पुनका उम्र 22 वर्ष व दिनेश पिता सेकडिया खराडी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने उमंग व जितेंद्र का नाम बताया था। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मशरूका 80 हजार रुपए नकदी व घटना मे प्रयुक्त एक होण्डा साइन बाइक कीमत 35 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया जाकर शेष मश्रुका और अन्य आरोपियों के संबंध में अन्य घटनाओं के बारे मे भी पूछताछ कि जा रही है।