रेत के अवैध कारोबारियों से सांठगांठ मैहर जिले के पुलिस आरक्षक को महंगी पड़ी है। उस पर कार्रवाई की गाज गिरी है। मैहर एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। देवलोंद के बुड़वा में प्राइवेट वाहन में उसकी वर्दी मिली थी। जानकारी के मुताबिक, मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने रामनगर थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरक्षक धर्मेंद्र पुलिस वाहन का चालक भी है। उसके खिलाफ यह कार्रवाई रेत के अवैध कारोबारियों के साथ उसकी संलिप्त पाए जाने पर की गई है। वाहन में मिली थी वर्दी और बैच बता दें कि बुधवार की रात शहडोल और मैहर जिले के सीमाई देवलोंद थाना के ग्राम बुड़वा में पुलिस का प्राइवेट वाहन हैण्ड पम्प से टकराकर पलट गया था। इस हादसे में एक बुजुर्ग घायल हुआ था। गाड़ी में आरक्षक धर्मेंद्र पाठक की वर्दी और बैच मिला था। साथ ही गाड़ी में ही शराब की खाली बोतल और रेत का अवैध उत्खनन – परिवहन करने वालों से वसूली की लिस्ट पाई गई थी। ग्रामीणों ने हादसे की प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को बताया था कि हादसे के वक्त गाड़ी में तीन लोग थे जो पीछे का कांच तोड़ कर भाग गए थे। उन्होंने यह भी बताया था कि प्राइवेट वाहन में पुलिसकर्मी यहां रात भर वसूली करते हैं। यह मामला मैहर एसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसकी जांच कराई और प्राथमिक तौर पर दोषी पाए जाने पर आरक्षक धर्मेंद्र पाठक को सस्पेंड कर दिया।