ब्यावरा-सिरोंज हाईवे पर हादसा:सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार; चार लोग घायल, दो भोपाल रेफर

Uncategorized

राजगढ़ जिले के ब्यावरा-सिरोंज नेशनल हाईवे पर मोठबड़ली के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। नापानेरा गांव से सुठालिया अस्पताल जा रही एक अल्टो कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को ब्यावरा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार नापानेरा गांव निवासी दिनेश मेहर (44) पेट दर्द की शिकायत के चलते अपने परिचित रामचंदर तोमर (40), पहलाद मेहर (35), और राजेश मेहर (40) के साथ कार से सुठालिया अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब साढ़े 5 बजे मोठबड़ली के पास अंधेरे में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दिनेश मेहर और राजेश मेहर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के इंतजार में 2 घंटे लेट हुए घायल घायलों के परिजनों ने बताया कि ब्यावरा सिविल अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण भोपाल ले जाने के लिए उन्हें दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। 2 घण्टे बाद एम्बुलेंस के आने पर घायल एम्बुलेंस से भोपाल पहुंचे। शनिवार को भी दिनेश मेहर और राजेश मेहर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जारी है।