बुरहानपुर के खकनार पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में एक फरियादी के 81 हजार रूपए रिफंड कराए। खकनार टीआई अभिषेक जाधव ने कहा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। समझाइश दी जा रही है। अगर साइबर फ्रॉड होता है तो आमजन हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल पर तत्काल कॉल करें। उन्होंने बताया 21 नवंबर को खकनार क्षेत्र के ग्राम सिरपुर में आवेदक अलताफ ने 1930 पर कॉल कर फ्रॉड होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 81 हजार रूपए रिफंड कराए। यह है मामला
21 नवंबर को आवेदक अलताफ निवासी सिरपुर ने 1930 पर कॉल कर सूचना दी कि उसने गलती से किसी अन्य व्यक्ति को 81 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। थाना खकनार पर 1930 के माध्यम से सूचना मिलने पर साइबर पोर्टल पर काम कर रहे आरक्षक मंगल पालवी, दुर्गेश पटेल ने खकनार थाना प्रधान आरक्षक शादाब अली की मदद से 81 हजार रूपए की राशि रिफंड कराई। कुछ दिन पहले एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से भी 35 हजार रूपए की राशि साइबर फ्रॉड ने निकाली थी। पुलिस का कहना है मामले में भी राशि होल्ड कराई गई।