जनजातीय विभाग में पदस्थ प्यून की ट्रेन से टकराकर मौत:बुरहानपुर के पास हुआ हादसा; घटना की जांच कर रही पुलिस

Uncategorized

बुरहानपुर जनजातीय विभाग में पदस्थ प्यून की शुक्रवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में जीआरपी पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच की जा रही है। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गोवा एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। परिजन की ओर से शाम तक शिनाख्त नहीं की गई थी, इसलिए शव को जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया गया था। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी बबन शैलके जनजातीय विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत था। उसका तबादला जनजातीय छात्रावास बहादरपुर में किया गया था। लेकिन वह जनजातीय विभाग कार्यालय में ही कार्यरत था आया। इस पर प्रभारी सहायक आयुक्त स्वर्णा खर्चे ने उससे कहा कि बहादरपुर जाने का कहा था। इसके कुछ देर बाद यह हादसा हाे गया। जीआरपी प्रभारी बोले- मामले की जांच जारी इस मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुशवाह ने बताया कि शनिवार सुबह परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।