उमरिया में बाघ ने किया मवेशी का शिकार:मगधी जोन में जमहोल बाघ को शिकार करते देख पर्यटक हुए रोमांचित

Uncategorized

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्र में बाघ, बाघिन और शावक अठखेलियां करते और अलग-अलग अंदाज में पर्यटकों को दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मगधी जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों बाघ जमहोल मवेशी का शिकार करते हुए दिखाई दिया। जिसे देख पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं बाघ जमहोल की उम्र लगभग 6 वर्ष है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन कोर जोन ताला, मगधी और खितौली जोन में पर्यटक जंगल सफारी में जाते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 165 से अधिक बाघ हैं। जमहोल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ है।