रोल प्रेक्षक संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता ने शनिवार को आगर मालवा जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के 18 वर्ष की आयु को पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए, 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले की मतदाता सूची का शत प्रतिशत शुद्धिकरण करें। संभागायुक्त ने कलेक्टर से लिया प्रगति का जायजा गुप्ता ने निर्देश दिए की विस्थापित और मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाए। यहां मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित प्रगति की जानकारी कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभावार पावर प्वाइंट के माध्यम से बैठक में प्रदान की। गुप्ता ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित राजस्व विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण भी किया। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेज करें संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग से जारी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त करने निर्धारित तिथि तक प्रतिदिन बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर, सभी छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने, संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करें और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राप्त आवेदनों का निराकरण समयावधि में करें। 1 जनवरी 2025 अर्हता तिथि पर आधारित सुधार कार्य संभागायुक्त गुप्ता ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने में सहयोग करें, बीएलओ से मिलकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करवाकर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाए। बैठक में उप संभागायुक्त रणजीत कुमार सिंह, उप संभागायुक्त (विकास) गरिमा रावत, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढोके, राजनीतिक दलों मे सांसद प्रतिनिधि दिनेश परमार, सांसद प्रतिनिधि सुसनेर मुकेश हरदेनिया, अशोक प्रजापत, दिलीप कारपेंटर और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।