अमानक पॉलीथिन बेचने पर निगम की कार्रवाई:अमानक पॉलिथीन मिलने पर दो दुकानों पर लगाया 7 हजार का जुर्माना

Uncategorized

खंंडवा नगर निगम ने शनिवार को अभियान चलाकर अमानक पॉलीथिन बेचने वालों पर कार्रवाई की। दो दुकानों में अमानक पॉलिथीन मिलने पर दो हजार और पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई जलेबी चौक से नगर निगम कार्यालय के पीछे होते हुए शेर चौराहा तक की। इस दौरान महेश ट्रेडर्स से 5 हजार रुपए और अंबुमल प्रतापराय से दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई नियमित रूप से चलेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। शहर में ज्यादातर पॉलीथिन गुजरात से बसों के जरिए आ रही हैं। सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा से आने वाली स्लीपर बसों में पॉलीथिन के बोरे खंंडवा आते हैं। जहां से बड़े व्यापारी माल उठाते हैं और शहर समेत ग्रामीण इलाकों में सप्लाई देते हैं। यही वजह है कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद भी वह दूध डेयरी, किराना और सब्जी दुकानों पर आसानी से ग्राहकों को मिल जाती है।