शाहपुर में प्री-पेड मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं के साथ बुरहानपुर पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

शाहपुर में बिजली के प्री-पेड मीटर लगाए जाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। साथ ही बड़ा बाजार में हर सप्ताह लगने वाली दुकानों को नए बस स्टैंड पर स्थानांतरित किए जाने से भी आक्रोश है। इसे लेकर शुक्रवार दोपहर काफी संख्या में ग्रामीण शाहपुर के कांग्रेस नेताओं के साथ बुरहानपुर पहुंचे और कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड़ को ज्ञापन सौंपा। शाहपुर के वार्ड नंबर 7 से पार्षद कैलाश असेरकर सहित ग्रामीणों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि शाहपुर में बिजली कंपनी द्वारा करीब 6 माह पहले डिजिटल मीटर लगाए गए थे उससे जनता को कोई परेशानी है, लेकिन अब प्री-पेड बिजली मीटर लगाने से आमजन को परेशानी उठाना पड़ेगी। बिजली कंपनी किसी तरह की सुनवाई नहीं कर रही है। आमजन की मांग है कि प्री-पेड मीटर न लगाए जाएं। जो मीटर लगे वही रहने दिए जाएं। वहीं शाहपुर में दो माह से साप्ताहिक बाजार पूर्व से निर्धारित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगाने से महिलाएं, पुरूष व्यापारियों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों का व्यापार नहीं हो पा रहा है, इसलिए बाजार पहले की तरह उसी स्थान पर लगाया जाए। उसी स्थान पर दस बाय दस की जगह दुकानें लगाने के लिए हाट बाजार में दें। साथ ही उन्होंने कहा किसानों को रबी की फसल गेहूं, चना, मक्का फसल के लिए रासायनिक खाद नहीं मिलने किसान परेशान हैं। इसलिए खाद की तत्काल व्यवस्था की जाए। इस दौरान बुरहानपुर के कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी भी मौजूद थे।