मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर शहडोल की छात्रा से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में शहडोल पुलिस ने भिलाई (छत्तीसगढ़) के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऐसे और किन-किन लोगों से ठगी की है। पुलिस पूछताछ कर रही है। नीट की परीक्षा पास करने के बाद सौदा पुलिस के मुताबिक, बाणगंगा कॉलोनी में रहने वाले गंगासागर सिंह की बेटी ने 2024 में नीट (National Eligibility cum Entrance Test) की परीक्षा पास की थी। इसके बाद भिलाई में रहने अजय पांडेय ने छात्रा से संपर्क किया। उसने कहा कि वह उसका छत्तीसगढ़ के ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करा देगा। इस पर 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद गंगा सागर ने बेटी के एडमिशन के लिए अजय को 10 लाख रुपए दे दिए, लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं हुआ। पैसों को लेकर हुआ दोनों में विवाद गंगा सागर का कहना है कि उन्होंने बेटी का एडमिशन जोधपुर में करा दिया। इसके बाद एजेंट से पैसे वापस मांगे तो वह कहने लगा कि उसने ही जोधपुर में एडमिशन कराया है, बल्कि वह 8 लाख रुपए की मांग और करने लगा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर दी धमकी पैसे नहीं देने पर उसने पीड़ित छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी भरे मैसेज भेजे। इसके बाद पीड़ित ने एजेंट को बकाया पैसे देने के लिए भिलाई से शहडोल बुलाया और कोतवाली पुलिस को पूरी जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी अजय पांडे पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।