पेयजल पाइप फोड़कर पानी चुराने का मामला:जल निगम ने दर्ज कराई एफआईआर, कई गांवों में आपूर्ति बाधित, चोरी रोकने प्रशासन सख्त

Uncategorized

राजगढ़ जिले के देहरा गांव में पेयजल पाइपलाइन तोड़कर कुएं में पानी भरने और खेतों की सिंचाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना पर जल निगम ने गंभीर रुख अपनाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी लालसिंह तंवर के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पानी चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। गांवों में पेयजल संकट, जल निगम चिंतित
जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषि साकल्ले के अनुसार, आरोपी ने पाइपलाइन तोड़कर पानी चुराया, जिससे देहरा और आसपास के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। इस घटना से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं जल जीवन मिशन की परियोजनाओं पर भी प्रभाव डाल रही हैं। जिले में लगातार हो रही चोरी
जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन तोड़कर पानी चुराने की घटनाएं जिले में आम हो गई हैं। प्रतिदिन 10 से 15 जगहों पर पाइपलाइन तोड़ने की शिकायतें मिल रही हैं। पाइपलाइन की मरम्मत के बावजूद लोग बार-बार इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे 25 से अधिक गांवों में पानी की किल्लत बनी हुई है। जल निगम की अपील: शिकायत करें, कार्रवाई करें
जल निगम ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें। शिकायत स्थानीय समिति, ऑपरेटर या जिला प्रशासन को की जा सकती है। इसके अलावा, rajgarh.org/jalnigam वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
महाप्रबंधक एसके जैन ने बताया कि जल चोरी और पाइपलाइन तोड़ने की घटनाओं से जल आपूर्ति में बाधा आ रही है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। ग्रामीणों को चेतावनी: जल है तो कल है
पेयजल की चोरी और बर्बादी रोकने के लिए जल निगम ने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है, और इसे बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।