SP ने ली पुलिस अधिकारियों की मासिक बैठक:विशेष सतर्कता रखने के निर्देश; सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

Uncategorized

बड़वानी में गुरुवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक,जगदीश डावर द्वारा सूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में ली गई। इसमें अति.पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह भास्कर, विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप सुलिया, जिला विशेष शाखा से स.उ.नि. जीवन चांदौरे एवं जिले के समस्त थानों में कार्यरत सूचना संकलन में लगे कर्मचारी सम्मिलित हुए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार श्राद्ध अमावस्या, शौर्य दिवस-काला दिवस, भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस, स्नानदान पूर्णिमा, क्रिसमस-डे, सोमवती अमावस्या और नववर्ष को लेकर विशेष निर्देश दिए। उक्त त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विशेष सतर्कता बरती जाने के लिए सूचना संकलन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सक्रिय होकर सूचना संकलन करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया जैसे इंटाग्राम, फेसबुक, व्हाटसेप पर सतत निगरानी रखी जाने, आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने। आयोजन स्थलों और ऐसे मार्गों जहां से बालिकाओं-महिलाओं और भीड़-भाड़ का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे स्थानों-मार्गों को चिन्हित कर फिक्स पाइंट लगाया जाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के लए निर्देशित किया गया।