शाहपुर नपा ने नए बस स्टैंड पर स्थानांतरित किया बाजार:दुकानदार बोले- नई जगह नहीं हो रहा व्यापार, दुकानें हटाने पहुंचे सीएमओ से हुई बहस

Uncategorized

शाहपुर में नगर परिषद ने नए बस स्टैंड पर बाजार स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि वहां व्यापार नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस बार दुकानदारों ने शाहपुर के पुराने बाजार (बड़ा बाजार) में ही दुकानें लगाई। गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे सीएमओ जेपी गुहा सहित टीम दुकानें हटाने पहुंची तो तो काफी देर तक उनके बीच बहसबाजी हुई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर समझाईश दी। बाद में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेंद्र तिवारी ने भी दुकानदारों से चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। सीएमओ ने कहा शाम में एक बार फिर दुकानदारों से बैठक करेंगे। कोई न कोई हल निकाला जाएग। नए बाजार में 200 की भी बिक्री नहीं हो रही इधर हर सप्ताह बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों में पुराने स्थान से नए स्थान पर बाजार स्थानांतरित करने से आक्रोश है। दुकानदार भिका बाई ने कहा नया बाजार शाहपुर से करीब डेढ़ किमी दूर है। वहां ग्राहक नहीं आते हैं। बिक्री नहीं हो रही है। वहीं, एक दुकानदार सुनंदा श्यामराव ने कहा कि 150-200 रूपए का भी व्यापार नहीं हो पा रहा है। यातायात बाधित होता था इसलिए बाजार किया स्थानांतरित दरअसल, शाहपुर में बाजार गेट के पास लगता था जिस कारण यातायात बाधित होता था। इसलिए करीब पांच छह सप्ताह पहले इसे नए बस स्टैंड पर स्थानांरित किया गया है, लेकिन इससे दुकानदारों में आक्रोश है। उनका कहना है कि वहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं। वहीं, इस समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने दुकानदारों के साथ बैठकर बातचीत की। मौके पर शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा और टीम ने भी लोगों को समझाईश दी। शाम में एक बार और दुकानदारों से चर्चा की जाएगी।