यह फब्बारा नहीं पेयजल लाइन है:सीहोर में पार्वती सप्लाई लाइन में हुआ बड़ा लीकेज, हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बहा

Uncategorized

नगरीय क्षेत्र सीहोर में तहसील चौराहा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन अचानक लीक हो गई। आज गुरुवार को 1 घंटे तक पानी बर्बाद बहता रहा, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लीकेज ठीक करना तो दूर सप्लाई को बंद करना भी उचित नहीं समझा, इसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार नगर के अत्यंत व्यस्ततम मार्ग शुगर फैक्ट्री चौराहा से तहसील चौराहा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के नजदीक नगर की पेयजल सप्लाई लाइन में अचानक बड़ा लीकेज हो गया। जिसके कारण फव्वारे जैसा नजारा देखने को मिला। काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा
संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद भी मौके पर काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। बताया गया है कि पेयजल लाइन का वाल्व खराब हो गया है, जिसके कारण इस प्रकार का बड़ा लीकेज मुख्य सप्लाई लाइन में हो गया है। उल्लेखनीय है कि एक ओर शासन और प्रशासन जल ही जीवन है का नारा बुलंद करता है। वहीं दूसरी ओर जब कहीं पर व्यर्थ पेयजल बहता है तो उसकी रोकथाम के लिए समय पर कदम नहीं उठाए जाते हैं, इसी प्रकार का नजारा सीहोर नगर में भी आज देखने को मिला है। मामले में नगर पालिका पेयजल विभाग के अधिकारी का कहना है की लीकेज की सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया है, जल्द ही इस लीकेज को ठीक कर दिया जाएगा।