सिवनी में जुआ खेलने और उसे प्रोत्साहन देने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। डूंडासिवनी और कुरई थाना क्षेत्र में रात के समय दो अलग-अलग जुआ फड़ों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों स्थानों से कुल 9,000 रुपए की नकदी और 6 बाइक जब्त की गई हैं। डूंडासिवनी में कार्रवाई डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सात फेरे लॉन के पीछे खेत में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। कार्रवाई में 6 जुआरियों को पकड़ा गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फरार आरोपी के नाम कुरई में कार्रवाई कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि पीपरवानी गांव के बाजार चौक पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम