ग्वालियर के जनकगंज में किराना दुकान में आग:लाखों रुपए का सामान राख, दो टैंकर पानी डालकर एक घंटे में किया काबू

Uncategorized

ग्वालियर के गोल पहाड़िया स्थित नवग्रह मंदिर के पास एक किराना की दुकान में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 2:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का माल राख हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दो टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। दुकान संचालक ने बताया कि उसकी जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित नवग्रह मंदिर के पास किराना दुकान है। बुधवार रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात करीब 2:00 बजे उसके पास पड़ोसी दुकानदार का फोन आया। उसने दुकान में आग लगने की सूचना दी। वह पहुंचा उससे पहले ही लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी थी। लेकिन आग देखते-देखते इतनी तेज हो गई की उसमें रखा लाखों रुपए का सामान राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि किराना स्टोर में आग की सूचना मिली थी। महाराज बाड़ा फायर स्टेशन से एक गाड़ी रवाना की गई थी। आग तेज होने कारण एक गाड़ी और रवाना की गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है।