आवासीय क्षेत्र में संचालित हो रही फैक्ट्री, पावरलूम:भीम सेना ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- इसे हटाएं, आमजन को हो रही परेशानी

Uncategorized

भीम सेना की ओर से गुरुवार दोपहर बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि लोधीपुरा आवासीय क्षेत्र है, लेकिन यहां फैक्ट्री, पावरलूम आदि संचालित हो रहे हैं। इस पर कार्रवाई होना चाहिए। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में भीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष सचिन गाढ़े व समाजजन ने कहा- ग्राम पंचायत ऐमागिर्द के वार्ड नंबर 7 आवासीय क्षेत्र में प्लाट कॉलोनाइजर से खरीदे गए थे। उसके द्वारा कहा गया था कि यहां प्लाट रहवास के लिए बेचे गए हैं, लेकिन कॉलोनाइजर ने यहां प्लाट फैक्ट्री, कारखाने, पावरलूम संचालित करने के लिए विक्रय किए हैं जो अवैध है। मशीन की आवाज से सभी परिवारों को समस्या आ रही है। यहां फैक्ट्री, कारखाने, पावरलूम पूरी तरह से अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। इसकी शिकायत पहले से भी तहसीलदार न्यायालय में पंजीबद्ध है। फैक्ट्री की आवाजों से परिवार के बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि यहां अवैध कारखाने प्रतिबंधित किए जाएं। उन्हें अन्य किसी व्यावसायिक जगह पर स्थानांतरित किया जाए। वहीं तहसीलदार रामलाल पगारे ने कहा राष्ट्रपति के नाम संबोधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एक ज्ञापन भीम सेना की ओर से मिला है। उसे भेज दिया जाएगा। ज्ञापन में यह भी की मांग ग्राम पंचायत ऐमागिर्द के वार्ड नंबर 7 आवासीय क्षेत्र में अवैध कारखाने, फैक्ट्री, पावरलूम पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाकर प्रतिबंधित किया जाए। तहसील न्यायालय में चल रहे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो। लोधीपुरा में आए दिन अनुसूचित जाति के लोगों पर निजी ट्रस्ट से जुड़े लोग झूठी शिकायत करते हैं। इस पर अंकुश लगाया जाए। ग्राम पंचायत ऐमागिर्द के वार्ड नंबर 7 में मूलभूत सुविधाएं जैसे हर घर जल योजना का लाभ, बिजली, नाली निर्माण, सड़क निर्माण आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाए।