IES स्कूल में दो दिवसीय आईईएसएमयूएन का आयोजन:चिरंजीवी कुमार,नित्या तिवारी, मुर्तज़ा नाशित, इंसियाह मलिक, माही डांगी, अभय मारन सम्मानित

Uncategorized

आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आईईएस मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2024 (आईईएसएमयूएन) का आयोजन आईईएस कैम्पस में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भोपाल शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों, जिनमें आईईएस पब्लिक स्कूल, द संस्कार वैली, सेज इंटरनेशनल, सेंट जोसेफ, एसपीएस आदि के लगभग 350 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यूएनएचआरसी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि चिरंजीवी कुमार यादव, उच्च प्रशस्ति- नित्या तिवारी, लोकसभा से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि मुर्तज़ा नाशित, राज्य सभा से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि इंसियाह मलिक, आईपी-पत्रकारिता से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि माही डांगी, आईपी-फोटोग्राफी सर्वश्रेष्ठ फ़ोटोग्राफ़र अभय मारन को सम्मानित किया गया। आईईएसएमयूएन के तृतीय संस्करण का उद्घाटन विजय कटारिया (आईपीएस स्पेशल डायरेक्टर जनरल (एडमिनिस्ट्रेशन), मुख्य अतिथि के.एल. दलवानी (पूर्व उप सचिव, म.प्र. विधान सभा, भोपाल), विशिष्ट अतिथि, और प्रोफ (डॉ.) सुनीता सिंह (चेयरपर्सन, आईईएस पब्लिक स्कूल) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए मंच तैयार किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न समकालीन विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए), संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी), भारतीय संसद लोकसभा (आईपी लोकसभा), राज्यसभा और अखिल भारतीय राजनीतिक दल मीट (एआईपीपीएम) जैसी समितियां शामिल थीं। दोनों दिन छात्रों के लिए लाइव म्यूजिकल बैंड एवं डीजे पार्टी का आयोजन किया गया। राज्यसभा समिति ने माइनर्स के लिए सोशल मीडिया के उपयोग को विनियमित करने पर गहन चर्चा की, जिसमें प्रतिनिधियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और ऑनलाइन सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के उपायों पर जोर दिया।
यूएनजीए ने गरीबी के समाधान के रूप में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) पर चर्चा की, जहां प्रतिनिधियों ने इसकी संभावनाओं और वैश्विक असमानताओं को दूर करने के तरीके सुझाए।
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि (यूएनएचआरसी): चिरंजीवी कुमार यादव
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि (लोकसभा): मुर्तज़ा नाशित
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि (राज्यसभा): इंसियाह मलिक
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि (आईपी-पत्रकारिता): माही डांगी
सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर (आईपी-फोटोग्राफी): अभय मारन
साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम में छात्रों के मनोरंजन के लिए लाइव म्यूजिकल बैंड और डीजे पार्टी का आयोजन भी किया गया, जिससे छात्रों को खास अनुभव मिला।