सड़क हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद:घायलों को 10 हजार और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए का चेक दिया

Uncategorized

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू मंगलवार रात हुए हादसे में घायल मरीजों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को विशेष रूप से सभी घायलों का बेहतर इलाज करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं, हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से सभी घायलों को 10 हजार और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की त्वरित राशि दी। घायलों को 10 और मृतकों के परिवार को 20 हजार की सहायता राशि जिला अस्पताल में सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि बीती रात सावरी बाजार के पास जो सड़क हादसा हुआ था, उसका मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को विशेष रूप से सभी घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया था। वहीं, घायलों के परिजनों को 10 हजार और मृतक के परिजनों को 20 हजार की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी, जिसके चलते हमने चैक प्रदान किया। मंगलवार की रात हुआ था भीषण हादसा दरअसल, मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें लगभग 19 लोग घायल हो गए थे। जबकि उपचार के दौरान जिला अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई थी। इसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेकर विशेष रूप से हर घायल का उचित उपचार करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते आज सांसद विवेक बंटी साहू सभी घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।