मुरैना में एक पुलिस आरक्षक की वर्दी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हंगामा किया। वह शहर की पुरानी कलेक्ट्रेट के सामने दुकानों के पास बैठ गया और फिर जमीन पर लुढ़कता रहा। करीब आधे घंटे तक उसने वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसके ड्रामे को देखकर वह लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है। CSP ऑफिस के सामने की घटना यह पूरा ड्रामा शहर के CSP ऑफिस के सामने हुआ। CSP ऑफिस के बगल में ही स्टेशन रोड पुलिस थाना है। दोनों ऑफिस होने के बावजूद वहां पर पुलिस का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा। सिपाही की वर्दी पर नहीं थी नेम प्लेट शराब के नशे में हंगामा करने वाले आरक्षक की वर्दी पर नेम प्लेट गायब था। वह अपना नाम और पता भी ढंग से नहीं बता पा रहा था। कुछ लोगों ने उससे नाम पता पूछने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश असफल रही। पुलिस पता लगाने में जुटी एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने इस मामले में कहा कि आरक्षक का वीडियो मेरे पास भी आया था। हमने पता किया है वह हमारे जिले का नहीं है। वह कहीं बाहर से दूसरे जिले से आया हुआ था। उसकी वर्दी पर से नेम प्लेट गायब थी, जिससे उसका नाम भी पता नहीं चल सकाहै। हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।