नपा ने कन्या स्कूल के पास से हटाया अतिक्रमण:चाट चौपाटी वालों ने 10 गुणा जायादा जगह में बनाई दुकान, दुकानदारों ने लगाया भेदभाव का आरोप

Uncategorized

नगर पालिका ने बुधवार की सुबह शहर में कन्या शाला के पास की पक्की और कच्ची दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दुकानदारों ने आवंटित जगह से करीब पांच से दस गुना अधिक जगह पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आए दिन शाम के वक्त सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। नपा ने इससे पहले शहर में वीडियोग्राफी कराकर सभी लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसे आज नगर पालिका अमले ने जेसीबी की मदद से हटाया। पक्की दुकान के संचालक बोले- अतिक्रमण हटाने में किया जा रहा भेदभाव गुलजार भवन के आसपास कन्या शाला परिसर से अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ व्यापारियों ने नगर पालिका अमले पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। दुकानदार अमित जैन और उच्चा तेवर ने कहा हमने लाखों रुपयों में नगर पालिका से दुकान खरीदी है। जिसका हर साल किराया ओर प्रतिदिन रसीद कटाई जाती है। इसके बाद भी हमारी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि हमारे सामने चाट के ठेले वाले और अन्य दुकानदारों ने मात्र 50-100 रुपए की रसीद काटी जाती है। उन्हें लंबा-चौड़ा जगह भी दिया गया है। उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन यदि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है तो सभी पर होनी चाहिए। सीएमओ बोले- कोई भेदभाव नहीं, सभी पर एक जैसी कार्रवाई होगी इस मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने कहा कि चाट-चौपाटी वालों को मात्र ठेला लगाने के लिए जगह दी गई थी। जबकि उन्होंने निर्धारित स्थान से अधिक में अतिक्रमण किया है। जिसको लेकर बिना किसी भेदभाव के सभी जगह से अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं, पक्की दुकानों पर मिले अतिक्रमण को हटाकर सभी पर एक-एक हजार का चालान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण पाया गया उसे तत्काल हटाया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। उन्होंने आगे कहा कि लाइन डालकर दुकानदारों को उनके ठेले के खड़े करने के लिए जगह दी जाएगी।