मक्सी के खेतों में पहुंची नर्मदा मैया:किसानों के चेहरों पर आई रौनक; 741 हेक्टयर की फसलें होंगी सिंचित

Uncategorized

केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नर्मदा परियोजना के अंतर्गत मक्सी क्षेत्र के हजारों किसानों की 741 हेक्टेयर जमीन में बोई गई फसलों को सिंचित करने के लिए मिलने वाला नर्मदा का पानी मंगलवार को परियोजना के कंस्ट्रक्शन मैनेजर इंद्र जीत सिंह और उनकी टीम ने पहुंचा। नर्मदा का पानी मक्सी के किसानों को मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई। इस योजना से सबसे ज्यादा वो किसान लाभान्वित होंगे जिनके खेतों में बोरवेल पानी नहीं देते। फिलहाल नर्मदा मैया के पानी से मक्सी की 741 हेक्टर में फैली फैसले संचित हो सकेंगी। अप्रैल में हुई थी पहली सफल टेस्टिंग मक्सी में किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले नर्मदा के पानी की पहली सफल टेस्टिंग 29 अप्रैल को परियोजना के अधिकारियों ने की थी। उसके बाद रबी की फसल को पानी देने के लिए मक्सी क्षेत्र के किसान इंतजार में है। फाइनल टेस्टिंग के बाद करीब 3 हजार लीटर पानी प्रति सेकंड के दर से नगर और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा।