दतिया में डीएपी खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं। बुवाई का समय आ गया है लेकिन खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर किसानों ने भांडेर चुंगी पर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। जाम के कारण सड़कों पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता होती है। लेकिन दतिया में कई दिनों से डीएपी खाद की किल्लत है। किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को जब किसानों को पता चला कि आज भी खाद नहीं मिलेगी तो वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने भांडेर चुंगी पर जाम लगा दिया। बुवाई का समय निकल रहा है- किसान
कुम्हेडी गांव के किसान जशवंत ने बताया, “बुवाई का समय निकल रहा है और अब तक हमें डीएपी खाद नहीं मिली है। आज भी हमें बताया गया कि खाद नहीं दी जाएगी, इससे हमारी फसलें बर्बाद हो सकती हैं। वहीं किसान रामकुमार ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रशासन किसानों को खाद देने में नाकाम साबित हो रहा है। सिर्फ एक-दो बोरी खाद देकर हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमें बड़ी मात्रा में खाद की जरूरत है, लेकिन इसका कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है।” पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, जिसके बाद किसान करीब दो घंटे बाद सड़क से हटे।