प्राचार्य के वाहन की पार्किंग को लेकर ABVP का प्रदर्शन:आगर मालवा में हंगामे के बाद हटाई कार; लगाए मनमानी के आरोप

Uncategorized

आगर मालवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आगर ने सोमवार दोपहर शा. नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्या के वाहन की पार्किंग को लेकर हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से पार्किंग होने के बावजूद भी प्राचार्या रेखा गुप्ता अपनी कार कॉलेज परिसर के अंदर खड़ी करती थी। उनके साथ-साथ कॉलेज स्टाप के अन्य शिक्षक भी अपनी गाड़ियां परिसर के अंदर ही खड़ी करने लगे और उनके साथ ही साथ छात्र-छात्राएं भी नियमों का पालन न करते हुए गाड़ियां परिसर में घुमाते हैं। इधर-उधर पार्क करते, इसके चलते वाहनों से दुर्घटना होने के भय और नियम के विरुद्ध जाकर मनमाने तरीके से प्राचार्या अपनी गाड़ी नहीं हटा रही थी। विद्यार्थी परिषद ने इसका विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। परिषद के आगर जिला संयोजक विनोद कटारिया ने कहा कि यदि गाड़ी अभी यहां से हटाकर पार्किंग में खड़ी नहीं कराई तो विद्यार्थी परिषद यहां ताला जड़ कर बैठेगा। ऐसे में खूब बहस के बाद प्राचार्या ने अपनी गाड़ी हटवाई। इस दौरान परिषद के नगर मंत्री लोकेश गवली, नगर सहमंत्री शैलेंद्र लोड़वाया अर्जुन यादव, सुरेंद्र कटारिया, अवि सोनी, विजय ठाकुर और परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।