खेत में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत:चालक खाना खाने गया था, युवक ट्रैक्टर चलाने लगा; अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा

Uncategorized

रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पडरिया में ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की दबने से मौत हो गई। घटना रविवार सोमवार की रात एक बजे की है। जानकारी के अनुसार नीलेश राठौर 19 साल आकाश आदिवासी 15 साल निवासी ग्राम खमरिया मानपुर खेत में काम के दौरान ट्रैक्टर नाले में पलट गया जिससे दोनों की दबने से घटना स्थल पर मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार नीलेश राठौर अपनी मां के साथ नाना-नानी के पास खमरिया मानपुर में रहता था, उसके शव को उसके पैतृक निवास तोड़ा टड़ा जिला सागर उसके परिजन ले गए हैं। जबकि आकाश के शव का खमरिया मानपुर में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। चालक गया था खाना खाने, युवक चलाने लगा ट्रैक्टर
सिलवानी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया खेत में काम करते समय रविवार-सोमवार की रात ट्रैक्टर चालक खाना खाने चला गया था। इसके बाद ट्रैक्टर चालक का भाई और खेत मालिक का बेटा नीलेश राठौर और आकाश आदिवासी खुद ट्रैक्टर चलाने लगे। इसी दौरान खेत के पास बने नाले में ट्रैक्टर पलट गया ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों की मौत हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में टीआई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।