आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन:कहा- 6 साल से काम कर रहे, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन

Uncategorized

छतरपुर जिले के आउटसोर्स कर्मचारी ने सोमवार को जिला कलेक्टर और लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए कहा कि वो 6 साल से लगातार आउट सोर्स कंप्यूटर के पद पर कार्य कर रहे है, लेकिन कार्यालय की आदेश अनुसार समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर पंजी पर हस्ताक्षर करने से मना किया गया है। जबकि ऐसा आदेश लोक शिक्षण संचालक भोपाल से नहीं आया है और न ही किसी अन्य जिले में ऐसा कोई आदेश हुआ है। वहीं, छतरपुर जिले में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर को हस्ताक्षर करने से मना किया गया है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष जीतू चौधरी ने बताया कि 11 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर को पंजी पर हस्ताक्षर करने से मना किया गया है जबकि अन्य जिले में ऐसा कोई आदेश नहीं हुआ है। आदेश में लिखा है कि ना ही आपकी उपस्थिति लेंगे और ना ही आपकी दस्तक कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे और भोपाल भी जाएंगे प्रभारी शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि इसमें हमारा कोई लेना-देना नहीं है, एमपीकॉर्न ने आदेश किया है कि 31 अक्टूबर के बाद से हम वेतन नहीं दे पाएंगे। DPI ने आदेश किया था। कंप्यूटर ऑपरेटर ने आवेदन दिया है हम DPI को भेज देंगे।