719 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार:मादक पदार्थ धड़पकड़ अभियान के तहत कार्रवाई, बेचने के लिए रखा था

Uncategorized

सीहोर के मंड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को 719 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय मादक अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। शनिवार को मंडी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पंचायत भवन के पीछे ग्राम चांदबड़ में अवैध रूप से गांजा बैच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम कंजर मोहल्ला पंचायत भवन के पीछे चांदबड़ पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति अपने घर बाहर तखत पर बैठा मिला, जिसके पास उसके हाथ में एक सफेद रंग की पन्नी मिली। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम राजेश कुचबदिया (43) पिता प्रहलाद कुजबदिया निवासी बजरगं चौराहा गंज सीहोर हाल निवासी कंजर मोहल्ला चांदबड सीहोर बताया। आरोपी के पास रखी पन्नी की तलाशी ली गई, उसके पास से 719 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।