सेंधवा एडीजी के भतीजे की इंदौर में मौत:देर रात हुआ पोस्टमार्टम, भोपाल शव लेकर गया परिवार

Uncategorized

सेंधवा एडीजी के भतीजे की शनिवार रात इंदौर में मौत हो गई। रात 1 बजे शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद परिवार शव को भोपाल लेकर गया है। परिवार के मुताबिक वह निजी कंपनी मे कार्य कर रहे थे।
लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के मुताबिक अनुपम (35) पुत्र किशोर मालवीय निवासी महालक्ष्मी नगर को उनके दोस्त शनिवार रात मृत अवस्था में एमवाय लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। वह निजी साफ्टवेयर कंपनी में ऑफ रोल फाइनेंशियल हेड के पद पर थे। पिछले कुछ माह से इंदौर में काम कर रहे थे। शनिवार सुबह कर्मचारियों की ऑफिस आने को लेकर उनसे बात हुई थी। तो उन्होेने तबीयत ठीक नही होने पर कुछ देर में आने के लिये कहा। इसके बाद उन्होंने कॉल रिसीव नही किया। दोस्तों ने देखा तो अचेत पड़े थे शनिवार शाम करीब 7 बजे अनुपम के दोस्त उन्हें देखने पहुंचे तो वह घर में अचेत पड़े थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम का रात करीब 1 बजे पोस्टमार्टम कराया गया है। उनके चाचा सेंधवा में एडीजी है। वही परिवार में 10 साल का बेटा और पत्नी भोपाल में परिवार के साथ रहते है। अनुपम यहां किराये से रह रहे थे। संभवत हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हुई है। शार्ट पीएम रिपोर्ट से शुरुआत में कुछ जानकारी सामने आ सकती है।