सीधी में रविवार सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहा है। दरअसल, प्रशासन केवल छोटी दुकानों को हटा रहा है, बड़ी दुकानों पर कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि 50 लोगों की दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जबकि हम छोटी सी दुकान चलाते हैं। हमारी दुकान के पास ही बड़ी दुकान शुरू हो जाती हैं, जहां अतिक्रमण किया गया है। वहां पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। नगर पालिका प्रशासन के कुछ कर्मचारी पैसों की माग करते हैं। हालांकि जितने भी अतिक्रमण हटे हैं, करीब 100 से अधिक दुकानों पर नगर पालिका द्वारा की गई है। नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 – 25 के अंतर्गत अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभी छोटी दुकानों पर कार्रवाई चल रही है, उसके बाद बड़ी दुकानों पर भी एक्शन लिया जाएगा।